Oscar nomination: कार्ला सोफिया को फिल्म एमिलिया पेरेज के लिए मिली बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में ऑस्कर में नॉमिनेशन

Oscar nomination; कार्ला सोफिया गैसकॉन पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं, और कार्ला की फिल्म “एमिलिया पेरेज” को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं, जो इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनाता है। इस फिल्म के लिए उन्हें पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था, और उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 में भी नॉमिनेशन मिल चुका है।कार्ला एक स्पेनिश एक्ट्रेस हैं।
फिल्म को मिले 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन
कार्ला सोफिया की फिल्म एमिलिया पेरेज काफी चर्चा में हैं। फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया था। साथ ही उन्हें इसी फिल्म के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 में भी नॉमिनेशन मिला था।
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म एमिलिया पेरेज में कार्ला सोफिया गैसकॉन ने एक ड्रग कारटेल लीडर का किरदार निभाया था। फिल्म में वो एक वकील रीता को हायर करती है ताकि वह उसकी एक महिला के रूप में जीने में मदद कर सके। फिल्म में सेलेना गोमेज भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी।
कार्ला का जन्म 31 मार्च, 1972 को स्पेन के अल्कोबेंडास में हुआ। बचपन में कार्ला अपने भाई के साथ एक्टिंग करती थी। महज 16 साल की उम्र में उन्होंने तय कर लिया था कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं। उन्होंने मैड्रिड फिल्म स्कूल ईसीएएम से एक्टिंग की डिग्री ली, और लंदन में स्पेनिश भाषा सीखने के लिए बीबीसी सीरीज पर और मिलान में बच्चों के शो के लिए कठपुतलियों को आवाज देने का काम किया। कार्ला स्पैनिश डेली सोप ओपेरा एल सुपर में एक फ्लाइट अटेंडेंट की भूमिका में नजर आईं थी।
करियर के लिए मैक्सिको शिफ्ट हुई
इसके बाद कार्ला मैक्सिकन फिल्म प्रोड्यूसर जूलियन पास्टर के कहने पर साल 2009 में मैक्सिको चली गईं थी। मैक्सिको में रहते हुए उन्होंने कई टेलीनोवेलस (लैटिन अमेरिका में बनने वाला एक तरह का टेलीविजन शो होता है) में काम किया।
कार्ला ने साल 2018 में अपना पूरी तरह से जेंडर ट्रांजिशन कर लिया था। जेंडर ट्रांजिशन करने के बाद कार्ला ने अपने बर्थ नेम करसिया पर एक बुक लिखी। एक्ट्रेस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी कर्सिया- एन एक्स्ट्राऑर्डिनरी स्टोरी को अपने बर्थ नेम से पब्लिश किया। इसी ऑटोबायोग्राफी से उन्होंने अपने नए नाम कार्ला सोफिया गैसकॉन का ऐलान किया।





