Cannes 2025: फैशन इंफ्लुएंसर Nancy Tyagi का एक और जलवा,

कान्स। दिल्ली की फैशन इंफ्लुएंसर नैंसी त्यागी (Nancy Tyagi) ने Cannes Film Festival 2025 के रेड कार्पेट पर एक बार फिर अपने स्टाइल का जादू बिखेरा है। लगातार दूसरे साल कान्स में शिरकत कर रही नैंसी ने इस बार खुद डिजाइन किए हुए कस्टम लाइट ब्लू गाउन में शिरकत की, जिसे देख फैशन जगत में एक बार फिर उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं।
ग्लैमर और मेहनत का परफेक्ट कॉम्बो: Nancy का नया गाउन
इस बार Nancy ने जो गाउन पहना, वो प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट वाला एक स्टेटमेंट पीस था। गाउन के हेम पर बने गुलाब के फूलों की डिज़ाइन ने उनके लुक को और भी रॉयल बना दिया।
ज्वेलरी से लेकर हेयर स्टाइल तक, सब कुछ था परफेक्ट
Nancy ने अपने इस dreamy लुक को कंप्लीट किया स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन, स्टेटमेंट ज्वेलरी, नेल आर्ट और क्लासिक सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर, और ब्राउन लिप शेड के साथ। उनका पूरा मेकअप लुक प्रोफेशनल, फिर भी एलिगेंट नजर आया।
पहले भी मचाई थी धूम
गौरतलब है कि Nancy Tyagi ने Cannes 2024 में डेब्यू करते हुए गुलाबी रंग के हैंडमेड गाउन में सभी का ध्यान खींचा था। उस गाउन को तैयार करने में 30 दिन, 1000 मीटर फैब्रिक और 20 किलो वज़न लगा था। Nancy की सबसे खास बात यह है कि वे अपने सारे आउटफिट्स खुद डिज़ाइन और तैयार करती हैं—जो उन्हें बाकी फैशन इंफ्लुएंसर्स से अलग बनाता है।
ग्लोबल फैशन मंच पर भारतीय टैलेंट की दमदार मौजूदगी
Nancy Tyagi जैसे युवाओं की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि अब भारत का फैशन टैलेंट अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मजबूती से उभर रहा है। उनकी मेहनत, क्रिएटिविटी और आत्मनिर्भरता देशभर के युवाओं को प्रेरित कर रही है।
annes Film Festival 2025 में Nancy Tyagi की यह दूसरी उपस्थिति थी, लेकिन उनके जलवे और स्टाइल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सपने सीमाओं के मोहताज नहीं होते।





