अपराधछत्तीसगढ

camera in washroom: मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स बाथरूम में मिला हिडन कैमरा, सफाई कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज

राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरुम में हिडन कैमरा मिलने के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में कार्यरत सफाईकर्मी ने ये कैमरा लगाया था। मामला सामने आने के बाद फिलहाल सफाईकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मामला राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र का है, जहां के मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स वॉशरुम से खुफिया कैमरा बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि आज सुबह जब छात्राओं ने वॉशरुम का उपयोग किया तो अचानक उनकी नजर कैमरे पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस बात की जानकारी दी। गर्ल्स वॉशरुम में कैमरा मिलने की खबर पूरे कॉलेज में आग की तरह फैल गई। मामले में हड़कंप मचते देख प्रबंधन ने आनन फानन में लाल बाग थाने में सूचना दी और आरोपी सफाईकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज कराया। फिलहाल आरोपी सफाईकर्मी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे