बिलासपुर। शहर के पुराने बस स्टैंड का हाल दिन-ब-दिन बदतर होता जा रहा है। यहां पुलिस के नाक के नीचे शराबखोरी का आलम ऐसा है कि आसपास के व्यापारी और स्थानीय लोग परेशान हो चुके हैं। जिला अस्पताल और भगवान हनुमान मंदिर के पास स्थित इस इलाके में, शराबियों का खुलेआम अड्डा लगाना प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। व्यापारी संघ ने पुलिस और प्रशासन पर कार्रवाई न करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुराने बस स्टैंड के पास शराब भट्टी के आसपास खुलेआम शराबखोरी जारी है। पुलिस प्रशासन की गश्त के बावजूद शराबी यहां दिन-रात डेरा जमाए रहते हैं। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि जगह-जगह शराब की बोतलें, डिस्पोजल कप और पानी के पाउच बिखरे पड़े हैं। खास बात यह है कि यहीं से तारबाहर पेट्रोलिंग वाहन भी गुजरते हैं उस वक्त ये लोग भाग जाते है लेकिन पेट्रोलिंग के जाते ही शराबी फिर से अपनी जगह पर लौट आते हैं। यही वह जगह है जहां कुछ समय पहले एक टीवी केबल ऑपरेटर की नशे में हत्या कर दी गई थी।
एसपी के निर्देश पर उस समय कार्रवाई की गई थी, लेकिन अब स्थिति फिर से बेकाबू हो गई है। यहां मल्टी-लेवल पार्किंग के निर्माण के दौरान शराबी और नशेड़ीयो का जमावड़ा दिन-रात बना रहता है, जो न केवल गंदगी फैला रहे हैं, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और लोगों के लिए खतरा भी बन चुके हैं।व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय आहूजा ने प्रशासन से इस समस्या को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।