छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मासूम से दरिंदगी, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नवरात्रि के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस वारदात में एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही चाचा ने दुष्कर्म किया, सिगरेट से जलाया, उस पर एसिड डाला और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है और हर तरफ आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी है।
समाज को झकझोर देने वाली घटना
यह अमानवीय वारदात दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई। मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने समाज को भीतर तक हिला दिया है। आरोपी ने न सिर्फ मासूम की अस्मिता को रौंदा, बल्कि उसे क्रूरतम तरीके से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में गुस्सा फूट पड़ा है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन
इस वीभत्स घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। बिलासपुर के नेहरू चौक में जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला जलाया गया। कांग्रेस नेताओं ने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे मामलों में सरकार की निष्क्रियता निंदनीय है।
महिला कांग्रेस ने उठाई कड़ी सजा की मांग
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शिल्पी तिवारी ने कहा कि जब प्रदेश में 6 साल की बच्ची तक सुरक्षित नहीं है, तो सरकार किस सुशासन की बात कर रही है? उन्होंने कहा कि यह विरोध केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि जनता के आक्रोश की आवाज है। उन्होंने मांग की कि आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए जल्द से जल्द फांसी दी जाए, ताकि समाज में ऐसा अपराध दोबारा न हो।





