खेलदेश

ब्रॉन्ज मेडलिस्ट अमन सहरावत का हुआ जोरदार स्वागत, फैंस ने इस तरह दिया सम्मान – Aman Sehrawat

नई दिल्ली: भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत का भारत में जोरदार स्वागत किया गया. अमन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती के ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके साथ ही वो भारत के लिए ओलंपिक में सबसे कम उम्र में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए. अब वो पेरिस से भारत वापस लौट आए हैं.

अमन सहरावत का हुआ जोरदार स्वागत

इस दौरान अमन सहरावत का नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. वहां मौजूद कर्मचारियों ने भी अमन के साथ तस्वीरें खींचवाईं. इसके साथ ही एयरपोर्ट के बाहर उनका स्वागत करने के लिए काफी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ मौजूद थी, जहां उनका माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. उनके लिए मौजूद प्रशंसकों की भीड़ी भी उनके नाम के नारे लगाती हुई नजर आई.

ब्रॉन्ज मेडल मैच में हासिल की थी धमाकेदार जीत

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमन अपने फैंस के बीच नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अमन ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज़ को 13-5 से हराकर भारत को छठा मेडल दिलाया था. अमन 21 साल 1 महीने और 14 दिन की उम्र में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन चुके हैं. इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमन से फोन पर बात कर उन्हें बधाई दी थी.

अमन का ओलंपिक में शानदार सफर

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा कुश्ती स्पर्धाओं में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व यूरोपीय चैंपियन मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से मात दी थी. क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के पूर्व विश्व चैंपियन ज़ेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन सेमीफाइनल मैच में उन्हें जापान के री हिगुची से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हार मिली और वो सिल्वर मेडल हासिल करने से चुक गए.

Show More

Related Articles

Back to top button
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome
Everything you didn’t know about los angeles How to get safari’s privacy feature in chrome The Venice Simplon Orient Express Honcymooning in italy