BREAKING NEWS : पैरी नदी में एनीकट निर्माण की स्वीकृती, 80 हेक्टेयर में मिलेगी सिंचाई की सुविधा

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने कांकेर जिले के विकासखंड नरहरपुर की पैरी नदी पर धनसेरा एनीकट निर्माण के लिए चार करोड़ 67 लाख रूपए स्वीकृत किए हैं। इसके निर्माण कार्य हो जाने पर क्षेत्रीय किसानों को सोलर पम्प के माध्यम से 80 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा निस्तारी पानी एवं जल संवर्धन कार्य किया जा सकेगा। सिंचाई योजना का निर्माण कार्य कराने जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए अहिवारा विधानसभा के दो कार्य के लिए 14 लाख 9 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ाद्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा द्वारा की जाएगी। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी ग्राम पंचायत नारधा में सीसी रोड निर्माण कार्य (पाण्डेय ब्यारा से कोष्टा तालाब तक) के लिए 6 लाख 98 हजार रूपए एवं ग्राम पंचायत नारधा में सीसी रोड निर्माण कार्य (लखन वर्मा घर से कोटवार घर तक) के लिए 7 लाख 11 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए
वेज के नाम पर धोखा! ये 6 फूड आइटम असल में शाकाहारी नहीं हैं वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए