Bollywood news : जल्द OTT पर आएगी सिकंदर, जानिए क्या है रिलीज़ डेट

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कारोबार नहीं कर रही है और एक बड़ी डिजास्टर होती दिख रही है. भले ही दर्शक ‘सिकंदर’ को देखने थिएटर्स में नहीं जा रहे हो, लेकिन ओटीटी रिलीज का हर किसी को इंतजार है. ऐसे में हम आपको ‘सिकंदर’ की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर जानकारी दे रहे हैं.
सलमान खान स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ का डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है. ऐसे में मिंट की मानें तो फिल्म बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं. आमतौर पर फिल्में बॉक्स ऑफिस रिलीज के 6 से 8 हफ्ते के बाद ही ओटीटी पर दस्तक देती है. इस हिसाब से ‘सिकंदर’ 11 मई से 25 मई के बीच नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.
‘सिकंदर’ के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स को करोड़ों में बेचा गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए मेकर्स ने नेटफ्लिक्स से 85 करोड़ रुपए की मोटी रकम वसूल की है. इस तरह मेकर्स ने 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘सिकंदर’ का करीब आधा बजट ओटीटी राइट्स से निकाल लिया है.
एआर मुर्गदास के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ते में करीब 100 करोड़ कमा लिए हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 97.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ ने 187 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. इस हिसाब से सलमान खान की फिल्म अपना बजट निकालने के बेहद करीब आ गई है.





