Bollywood news : जल्द आ रही रणदीप हुड्डा और सनी देओल की फिल्म जाट, दोनों एक्टर्स में दिखा तगड़ा मुकाबला

मुंबई : एक्टर रणदीप हुड्डा और सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ के निर्माताओं ने मंगलवार को एक नया टीजर जारी किया. इसी के साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट की. इसमें सनी देओल अपने गदर अंदाज में नजर आए. एक्शन से भरे सीन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त मुकाबला नजर आया.
सनी ने इंस्टाग्राम पर ये टीजर वीडियो शेयर किया. इसमें वो दमदार अंदाज में एक हॉल में एंट्री करते हैं. दुश्मनों को मार गिराते हैं. वो पंखे से दुश्मनों को मारते हैं. एक्शन के बीच वो चिल्लाकर कहते हैं – “मैं जाट हूं.” वहीं, रणदीप हुड्डा भी खलनायक की भूमिका में उम्दा नजर आए.
टीज़र शेयर करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, “बॉक्स ऑफिस पर ‘जाट’ के वर्चस्व के लिए 30 दिन बाकी हैं. इस बैसाखी पर सिनेमाघरों में आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.” इससे पहले सोमवार को रणदीप ने अपकमिंग फिल्म से अपने खतरनाक किरदार ‘रणतुंगा’ की झलक दिखाई थी.
निर्देशक-अभिनेता गोपीचंद की फिल्म ‘जाट’ हिंदी के साथ तेलुगू और तमिल में रिलीज होगी. एक्शन एंटरटेनर ‘जाट’ में एक्टर सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में उनके साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर और स्वरूपा घोष जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म का म्यूजिक थमन ने दिया है और ऋषि पंजाबी ने सिनेमैटोग्राफी की है. कोरियोग्राफी शोबी पॉलराज ने की है. फिल्म की कहानी को पांच लेखकों की टीम ने तैयार किया है, जिसमें विवेक आनंद, निम्मगड्डा श्रीकांत, श्रीनिवास गविरेड्डी, मयूख आदित्य और कृष्णा हरि का नाम शामिल है. ‘जाट’ की एडिटिंग नवीन नूली ने की है. फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस हैं, जिसे देश के चार टॉप स्टंट कोरियोग्राफर्स ने तैयार किया है. स्टंट को राम-लक्ष्मण, वी. वेंकट, पीटर हेन और अनल अरासु ने कोरियोग्राफ किया है.