BOLLYWOOD NEWS: जयपुर ट्रिप पर प्रियंका चोपड़ा, लिया समोसे का मज़ा…

मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं. वो यहां एसएस राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा 30 मार्च को जयपुर गईं. जयपुर से उनकी फोटोज सामने आई थीं. प्रियंका चोपड़ा ने अब जयपुर ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. वो जहां ठहरी हैं वहां के व्यूज की झलक उन्होंने फैंस को दिखाई है. होटल में प्रियंका का ग्रैंड वेलकम हुआ. यहां प्रियंका ने समोसा, कचौड़ी का स्वाद चखा.

प्रियंका ने कई सारी फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में प्रियंका ने दिखाया कि उनके होटल का व्यू कितना अच्छा है. मोर नाच रहे हैं. उन्होंने मोर के नाचते हुए फोटो शेयर कर लिखा- गुड मॉर्निंग फ्रेंड. इसके अलावा उन्होंने एक टेबल की फोटो शेयर की, जिसमें Bvlgar हैम्पर्स, मफिन रखे थे.

प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो एसएस राजामौली की अनटाइटल्ड फिल्म में दिखेंगी. इस फिल्म में महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. ये एक एक्शन, एडवेंचर फिल्म है. इस एसएस राजामौली के पिता वि विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. फिल्म अब प्रोडेक्शन में है. ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा का इंडियन सिनेमा में ग्रैंड कमबैक होगी. इससे पहले प्रियंका को द स्काई इज पिंक और द व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों में देखा गया.

उन्हें फिल्म जी ले जरा में भी कास्ट किया गया था. लेकिन अभी फिल्म को लेकर कुछ अपडेट्स नहीं आए हैं.
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. वो हेड्स ऑफ स्टेट में नजर आएंगी. फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है. इसके अलावा प्रियंका सिटाडेल 2 में नजर आएंगी. ये स्पाई एक्शन सीरीज है. ये सीरीज की शूटिंग नवंबर 2024 में हो गई थी. रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?