Bollywood news : पेरेंट्स बनने वाले हैं कियारा और सिद्धार्थ, साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

मुंबई: दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बाद अब बॉलीवुड की एक और हसीना मां बनने वाली हैं.ये हसीना कोई और नहीं कियारा आडवाणी हैं. कियारा और सिद्धार्थ ने इस गुड न्यूज को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके बाद से इन दोनों सितारों को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया.
प्रेग्नेंसी के ऐलान के साथ ही कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा संग एक क्यूट फोटो शेयर की है.इस फोटो में दोनों लोग एक दूसरे के हाथ के ऊपर हाथ रखे हुए हैं. जिसके ऊपर क्रीम कलर का मोजा रखा है. इन दोनों की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है. हालांकि इस तस्वीर में दोनों सेलेब्स ने अपना फेस नहीं दिखाया.
पेरेंट्स बनने वाले सेलेब्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- ‘हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द आ रहा है. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये पोस्ट किया तो फैंस और सेलेब्स दोनों को जमकर बधाई देने लगे.’
इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एकता कपूर ने लिखा- ‘रात अब लंबी होने वाली है.’ इसके साथ ही हार्ट वाला आइकन शेयर किया. शिल्पा शेट्टी ने लिखा- ‘बधाई हो’. मसाबा ने लिखा- ‘तुम दोनों को ढेर सारी बधाई.’ इसके अलावा अथिया शेट्टी, अथिया शेट्टी, सोफी चौधरी के अलावा कई और सितारों ने इन दोनों को जल्द शुरू होने वाले नए सफर के लिए विश किया.
कियारा और सिद्धार्थ की शादी को दो साल हुए हैं. इन दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को शादी की थी. इन दोनों ने राजस्थान के जेसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी शादी की थी. जिसमें बॉलीवुड के सितारों के अलावा परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे.





