Bollywood news : सालों बाद साथ दिखें करीना और शाहिद, एक- दूसरे को लगाया गले

मुंबई। बॉलीवुड के पुराने फेवरेट कपल शाहिद कपूर और करीना कपूर की कुछ फोटो-वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. जिन्होंने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, मौका था IIFA 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस का. इस दौरान दोनों एक मंच पर साथ दिखे. बात यहीं खत्म नहीं हो जाती. उनके साथ मंच पर कई और सेलेब्स भी नजर आ रहे थे, लेकिन शाहिद और करीना, जो सभी के बीच में खड़े थे, सारी दुनिया को भूलकर एक दूसरे से बतियाने में लगे थे.
जैसे की दोनों का ये मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दोनों के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इतना ही नहीं, दोनों लगभग 18 साल बाद एक साथ देख गया. उनके साथ स्टेज पर करण जौहर, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन और कई सेलेब्स नजर आ रहे थे. लेकिन हर किसी की नजरें केवल शाहिद और करीना पर टिकी थी, जिन्होंने मंच से उतरते समय एक दूसरे को गले भी लगाया. वहां मौजूद सभी पैपराजी ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर लिया.
जिसने सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई. सालों बाद दोनों को साथ देखकर फैंस पुरानी यादों में खो गए और इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. जब इस मुलाकात के बारे में शाहिद कपूर से पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही कूल अंदाज में जवाब दिया. IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट पर शाहिद ने कहा, ‘हमारे लिए ये नया नहीं है… आज स्टेज पर मिले, वैसे भी कई बार मिलते रहते हैं. अगर लोगों को अच्छा लगा, तो अच्छी बात है’.
भले ही शाहिद का ये रिएक्शन फैंस को हल्का लग रहा है, लेकिन उनके पुराने चाहने वालों के लिए ये मुलाकात किसी ट्रीट से कम नहीं थी. 2000 के दशक में शाहिद और करीना की जोड़ी रियल और रील लाइफ दोनों में सुपरहिट थी. ‘फिदा’, ‘चुप चुप के’ और खासकर ‘जब वी मेट’ में इनकी केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था. लेकिन ‘जब वी मेट’ के शूट खत्म होने से पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया और उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए, जो उनके फैंस के लिए भी एक बड़ा झटका था.
इसके बाद भी फैंस आज तक उनकी जोड़ी को याद करते हैं और किसी भी इवेंट में उन्हें साथ देखकर उत्साहित हो जाते हैं. अब दोनों अपनी-अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. करीना कपूर की शादी सैफ अली खान से हो चुकी है और वे दो प्यारे बेटों की मां हैं. वहीं, शाहिद कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री से बाहर मीरा राजपूत से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. दोनों सितारे अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हैं, लेकिन जब भी वे साथ दिखते हैं, तो लोगों की पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.
बता दें, इस साल IIFA का 25वां एडिशन राजस्थान के जयपुर में हो रहा है. इस ग्रैंड इवेंट में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हो रहे हैं और इंडस्ट्री की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं. हालांकि, शाहिद और करीना की इस मुलाकात ने IIFA 2025 का आकर्षण और भी बढ़ा दिया है, क्योंकि ये उनके फैंस के लिए पहला मौका था जब दोनों को साथ में पैप्स को पोज देते और आपस में बात करते और गले लगाते देखा गया था.