Bollywood news : गुटखा ब्रांड का एड करना पड़ा भारी, इन एक्टर्स को भेजा गया समन

मुंबई। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को गुटखा ब्रांड के विज्ञापन के कारण कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में जयपुर की डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर कमीशन ने इन सितारों को मिसलीडिंग एडवाटिस्मेंट से जुड़े मामले में समन भेजा है. आयोग ने शाहरुख खान को 19 मार्च तक इस मामले पर जवाब देने को कहा है. ये मामला एक केसर-फ्लेवर्ड गुटखा के प्रमोशन से जुड़ा है, जिसमें दावा किया गया है कि हर दाने में केसर मौजूद है.
इसी के तरह, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और गुटखा बनाने वाली कंपनी के चेयरमैन को भी समन भेजा गया है. ये मामला कंज्यूमर राइट्स एक्टिविस्ट योगेंद्र सिंह बढ़ियाल की शिकायत के बाद सामने आया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस गुटखा ब्रांड का विज्ञापन भ्रामक है और उपभोक्ताओं को गुमराह कर सकता है. उनकी शिकायत पर जिला कंज्यूमर कमीशन के अध्यक्ष गयार्सीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने इन सितारों और कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया.
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है और लोग इन स्टार्स की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं. इस विवाद के केंद्र में जेबी इंडस्ट्रीज का विज्ञापन है, जो इस गुटखा ब्रांड को बनाती है. कंपनी का दावा है कि उसके गुटखा के हर दाने में केसर मौजूद है, लेकिन शिकायतकर्ता का कहना है कि ये दावा पूरी तरह से गलत है. अगर केसर की कीमत लगभग 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है, तो सिर्फ 5 रुपये में बिकने वाले गुटखा में केसर कैसे हो सकता है?
इस विरोधाभास को लेकर उपभोक्ता कार्यकर्ता ने सवाल उठाए हैं और इसे मिसलीडिंग एडवाटिस्मेंट करार दिया है. शिकायत में ये भी कहा गया है कि गुटखा में न तो केसर है और न ही उसकी कोई खुशबू आती है. इसके बावजूद, बड़े फिल्मी सितारे इसका प्रमोशन कर रहे हैं, जिससे लोगों को ये विश्वास हो सकता है कि ये कोई खास और अच्छा प्रोडक्ट है. इस तरह के विज्ञापन आम उपभोक्ताओं को गलत जानकारी देकर उन्हें गुटखा सेवन के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
इससे खासकर युवाओं और पहली बार तंबाकू प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने वालों पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. ये मामला सिर्फ मिसलीडिंग एडवाटिस्मेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि सेहत से जुड़े खतरों पर भी ध्यान खींचता है. गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, लेकिन जब इसे बड़े सितारे प्रमोट करते हैं, तो लोग इसे एक सामान्य चीज मान सकते हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि हेल्थ को ध्यान में रखते हुए ऐसे विज्ञापनों पर सख्ती से रोक लगाई जानी चाहिए.
जिससे लोग खासकर युवा, इसके खतरों को समझ सकें और गुमराह न हों. पहले भी पान मसाला विज्ञापनों को लेकर कई सितारे विवादों में आ चुके हैं. शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार पहले भी इस तरह के विज्ञापनों के लिए आलोचना झेल चुके हैं. अक्षय कुमार को तो भारी विरोध के बाद माफी तक मांगनी पड़ी थी और उन्होंने आगे से ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रमोशन न करने का वादा किया था. अब देखना है कि इस पर शाहरुख, अजय और टाइगर की क्या प्रतिक्रिया होती है.