BOLLYWOOD NEWS : ईद की शॉपिंग करते नज़र आई दीपिका, पति शोएब ने दिलाई चूड़ियां

मुंबई।  दीपिका कक्कड़ इब्राहिम टीवी की पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने ससुराल सिमर का जैसे शोज किए हैं. दीपिका ने शोएब इब्राहिम से शादी की है.दीपिका अपनी शादी में बहुत खुश हैं. वो एक बेटे की मां बन गई हैं. शोएब से शादी के लिए उन्होंने अपना धर्म बदल लिया था. अब दीपिका इस्लाम को फॉलो करती हैं.

दीपिका रमजान में रोजे भी रखती हैं. ईद सेलिब्रेट करती हैं. हाल ही में वो ईद के लिए पूरी फैमिली के साथ जाकर शॉपिंग करके आई थीं. उन्होंने अपनी सारी शॉपिंग फैंस के साथ दिखाई थी. अब शोएब इब्राहिम पत्नी दीपिका के लिए गिफ्ट लेकर आए. हालांकि, इसमें एक गलती हो गई.

बता दें कि दीपिका कक्कड़ को चूड़ियां पहनना बहुत पसंद है. इसीलिए शोएब ईद के लिए दीपिका के लिए चूड़ियां लेकर आए. शोएब बहुत सारी चूड़ियां लेकर आए. लेकिन कुछ चूड़ियां तो दीपिका के साइज की थी. पर कुछ चूड़ियां दीपिका के साइज के हिसाब से नहीं थीं. इसीलिए शोएब को दोबारा जाकर चूड़ियां लानी पड़ी.

दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया, ‘शोएब मेरे लिए चूड़ियों का पिटारा लेकर आए थे. दो दिन हो गए हैं लेकिन मुझे समय नहीं मिला. अब मैं खोलकर देखती हूं क्योंकि मुझे पहननी है. पूरी दुकान उठाकर ले आए हैं.’ इसके बाद शोएब भी दीपिका की मदद करते हैं और चूड़ियां निकालकर देते हैं. दीपिका चूड़ियां देखकर बहुत खुश होती हैं. हालांकि, कुछ चूड़ियां उनके हाथ में नहीं आती हैं. फिर शोएब कहते हैं- मैं जाऊंगा दोबारा और बदलकर लाऊंगा. फिर दीपिका कहती हैं- अगर आप इतनी दूर जाओहृगे चूड़ियां बदलने तो मुझे बिल्कुल बुरा नहीं लगेगा कि अगर आप और चूड़ियां ले आओ तो. क्योंकि चूड़ियां बहुत अच्छी हैं.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार
समर फैशन अलर्ट: हर अलमारी में होने चाहिए ये 5 रंगों के कपड़े, जो शरीर को पहुंचाएंगे आराम गर्मी से झुलसने लगा है? एलोवेरा मास्क से पाएं तुरंत राहत और निखार