Bollywood news : बिग बी ने खरीदी जमीन, पिता का मेमोरियल बनवाएंगे बच्चन

मुंबई : ये तो सबको पता है कि बिग बी ने अयोध्या में बीते साल 4.54 करोड़ में 5,372 स्क्वायर फीट की जमीन खरीदी थी. वहीं अब कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सीनियर बच्चन के इस बार 54,454 स्क्वायर फीट एरिए का बड़ा प्लॉट खरीदा है. जिसका कनेक्शन हरिवंश राय बच्चन से है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जो जमीन अमिताभ बच्चन ने खरीदी है उसकी डील हरिवंश राय बच्चन ट्रस्ट द्वारा की गई है. ये जमीन अयोध्या के राम मंदिर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है जिसे खरीदने में अमिताभ बच्चन ने 86 लाख रुपये खर्च किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस जमीन का इस्तेमाल हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल बनाने में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक ये प्रॉपर्टी तिहुरा मंजा एरिया में है जो ग्रीनफील्ड टाउनशिप अयोध्या के अंतर्गत आता है. रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन की तरफ से पर्चेजर के तौर पर राजेश ऋषिकेश यादव मौजूद थे.
अमिताभ बच्चन ने ये जमीन किस लिए खरीदी है वो तो अभी साफ-साफ नहीं पता चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अयोध्या रियल स्टेट हवेली अवध के पास के छोटे प्लॉट रेसिडेंशियल तौर पर इस्तेमाल होंगे. जबकि बड़े प्लॉट चैरिटेबल प्रोजेक्ट्स के लिए यूज होंगे.असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ अयोध्या स्टैंप और रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट योगेंद्रे प्रताप सिंह ने इस अमिताभ बच्चन की इस जमीन खरीददारी को कंफर्म किया. हालांकि ये भी कहा कि इस इन्वेस्टमेंट यूसेज क्या है इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन इस वक्त क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को होस्ट कर रहे हैं.