Bollywood news : एक्टर सुनील शेट्टी की गिरफ्तारी, अमेरीकी पुलिस ने समझा आतंकी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने लॉस एंजेलिस में अपने साथ घटी घटना का जिक्र किया है. उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि 9/11 के बाद उन्हें अमेरिका में गन पॉइंट पर पकड़ लिया गया था और हथकड़ी लगा दी गई थी. पुलिस वालों ने उनसे कहा कि नीचे बैठ जाओ, नहीं तो गोली मार देंगे. साल 2001 में जब वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था, तो उस वक्त संजय दत्त अमेरिका में फिल्म ‘कांटे’ की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म ‘कांटे’ में सुनील शेट्टी के साथ अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, महेश मांजरेकर और कुमार गौरव समेत कई स्टार्स थे. ये फिल्म लॉस एंजेलिस की पृष्ठभूमि पर आधारित थी.

इस घटना के बारे में एक्टर सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया. घटना को याद करते हुए उन्होंने बताया कि 9/11 के ठीक बाद लॉस एंजेलिस की पुलिस ने उन्हें बंदूक की नोक पर पकड़ लिया था. उन्होंने बताया कि जब यह घटना घटी थी, उस वक्त वे अपने होटल में थे और पुलिस वालों ने आकर उन्हें घुटने के बल बैठने को कहा और हथकड़ी लगा दी.

एक्टर सुनील शेट्टी बोले कि ‘इस दौरान मुझे बंदूक की नोक पर घुटनों के बल बिठाया गया, वो भी इसलिए क्योंकि मेरी दाढ़ी थी. शेट्टी ने बताया कि हमने कुछ दिन शूटिंग की और फिर में होटल दा रहा था. मैं लिफ्ट में था और अपनी चाबी भूल गया था. उस वक्त लिफ्ट में एक अमेरिकी था. वो मुझे देख रहा था तो मैंने उससे पूछा कि तुम्हारे पास चाबी है? क्योंकि मैं अपनी चाबी भूल गया हूं और मेरा पूरा स्टाफ बाहर है.’ उन्होंने आगे बताया कि ‘इसके बाद वो अमेरिकी भागा और चिल्लाने लगा. जिसके बाद पुलिस वाले बंदूक लेकर आए और मुझसे कहा कि घुटनों के बल बैठो, नहीं तो गोली मार दी जाएगी.’

किस्से के बारे में आगे बताते हुए सुनील शेट्टी ने आगे बताया कि ‘इस दौरान मैं बुरी तरह शॉक में आ गया था और मैं घुटनों के बल बैठ गया था. उस वक्त मुझे कुछ नहीं पता था कि क्या हो रहा है. इसलिए घुटनों पर बैठ गया था. इसके बाद पुलिस वालों ने मेरे हाथों में हथकड़ी लगा दी. जिसके बाद प्रोडक्शन क्रू ने आकर मामले में दखल दिया. उस होटल का मैनेजर पाकिस्तानी था. फिर मैनेजर ने आकर बताया कि ये एक्टर हैं. उस वक्त हमने जो झेला, वो एकदम पागल कर देने वाला था. उस वक्त मैं बिल्कुल नहीं जानता था कि आगे क्या होने वाला है. उन्होंने बताया कि उस वक्त बहुत हंगामा हुआ और मेरी दाढ़ी जोलाइन तक वाली दाढ़ी थी.’

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…