Bollywood news : इस डायरेक्टर के साथ काम नहीं कर पाए आमिर खान, जताया अफसोस

मुंबई बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कई बड़े निर्देशक-निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं. बेहतरीन फिल्म को चुनकर अपने किरदार में जान फूंक देने के लिए मशहूर आमिर को ऐसे ही नहीं परफेक्शनिस्ट का टैग मिला है. अपने फिल्मी करियर में आमिर खान ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हाल ही में गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर से एक चैट शो के दौरान आमिर खान ने करियर से जुड़ी खूब बातें की. इसी के साथ आमिर खान ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड के एक डायरेक्टर संग काम ना कर पाने का अफसोस है.

आमिर खान ने इस चैट के दौरान बताया है कि निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें कभी कोई फिल्म ऑफर नहीं की. एक्टर ने कहा है, ‘ सफल निर्देशक सुभाष घई के साथ मैं काम करना चाहता था, लेकिन उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर नहीं की।’ इससे पहले आमिर खान मुंबई में आयोजित ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. इस दौरान आमिर ने फिल्म से जुड़े अपने कई अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने कहा, ‘कौन अपने दिमाग से ‘दंगल’ करता, जिसमें एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका थी, जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है? आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता.’ आमिर ने कहा कि चयन करना एक ऐसी चीज है, जो उनके जीवन में बहुत पहले ही आ गई थी. एक्टर ने कहा कि ‘कयामत से कयामत तक’ में अपनी शुरुआत के बाद अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उस समय भी उन्होंने कई फिल्मों को ‘ना’ कहा था.

एक्टर ने आगे कहा, ‘मेरे सबसे बुरे समय में भी मैंने ‘नहीं’ कहने का साहस किया. अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक सीरीज बन जाता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे जीवन के सबसे बुरे समय में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली. लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई. मैंने हिम्मत की और महेश भट्ट को यह बात बताई.’ आमिर की गिनती हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में की जाती है, जो एक्सपेरिमेंट करने की हिम्मत रखते हैं और ऐसी फिल्में करते हैं जो बॉक्स-ऑफिस और सांस्कृतिक प्रभाव दोनों के मामले में एक बेंचमार्क स्थापित करने की क्षमता रखती है. उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में ‘अंदाज अपना अपना’, ‘रंग दे बसंती’, ‘सरफरोश’, ‘तारे जमीन पर’, ‘3 इडियट्स’, ‘दिल चाहता है’, ‘दंगल’ आदि के नाम शामिल हैं.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?