BODY FOUND BHILAI: भिलाई में दिव्यांग युवक का शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में दिव्यांग ऑटो चालक का शव मिलने से हडकंप मच गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर थाना का घेराव किया और मुआवजे की मांग की है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, जेवरा सिरसा क्षेत्र में IIT भिलाई से लगे तालाब के पास दिव्यांग इतवारी चतुर्वेदी (36) की लाश बरामद हुई, जो कोसानगर का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। टीआई ने बताया कि इतवारी शराब पीने का आदी था। उसके परिजनों ने शिकायत की थी कि 16 जनवरी से वो घर नहीं आया। 18 जनवरी को आईआईटी तालाब की तरफ गए एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि, तालाब के पास एक लाश पड़ी है। शव पर आधा पैंट उतरा हुआ था और हाथ में खरोच के निशान थे।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। परिजनों का आरोप है कि ई-रिक्शा की गायब होने के कारण हत्या का संदेह है।