Bilaspur Railway Zone: माल-भाड़ा आय से 25 हजार करोड़ कमाए, देश भर में रचा कीर्तिमान

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन ने एक और उपलब्धि हासिल की है। इसने भारतीय रेलवे में सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले जोन के रूप में अपनी पहचान बनाई है। बिलासपुर जोन ने 316 दिनों में माल-भाड़ा आय से कीर्तिमान स्थापित किया है।

रेल प्रशासन के मुताबिक, आय के मामले में बिलासपुर जोन भारतीय रेलवे के कुल आय का 17.20 फीसदी योगदान कर रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, जो देश के औद्योगिक क्षेत्रों के लिए कच्चे माल, अयस्क और कोयला सप्लाई करने में लगातार जुटा है, यह सुनिश्चित करता है कि औद्योगिक उत्पादन सुचारु रूप से चलता रहे और देश की आम जनता की जरूरतें भी पूरी हो सकें।

316 दिन कमाए 25 हजार करोड़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में महज 316 दिनों में 25,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय मालभाड़ा से अर्जित की है। इस उपलब्धि ने बिलासपुर जोन को भारतीय रेलवे में पहला स्थान दिलवाया। पिछले तीन वित्तीय वर्षों से यह जोन लगातार 25,000 करोड़ से अधिक की मालभाड़ा आय अर्जित कर रहा है।

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

पिछले साल की तुलना में इस बार बिलासपुर जोन ने 19 दिन पहले यह लक्ष्य प्राप्त किया। वहीं, 2022-23 की तुलना में 31 दिन पहले यह आय अर्जित की है, जो पिछले वित्तीय वर्ष के समान अवधि से 6.76% अधिक है। इस सफलता के साथ, बिलासपुर जोन ने अन्य रेलवे जोनों के मुकाबले 1587 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है।

महाप्रबंधक की सराहना

रेल प्रशासन का कहना है कि महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के नेतृत्व में इस सफलता को देखा गया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में, इस जोन ने माल लदान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

महाप्रबंधक ने इस शानदार उपलब्धि के लिए रेलकर्मियों के कठिन परिश्रम की सराहना की है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वो कौन-सी चीजें हैं जिन्हें सुबह उठकर नहीं देखना चाहिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन