बिलासपुर: 15वें वित्त आयोग की राशि के असमान वितरण पर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर। जिला पंचायत और जनपद पंचायत कोटा में 15वें वित्त आयोग की राशि के असमान वितरण को लेकर जनप्रतिनिधियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इसको लेकर कई सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी आपत्ति जताई।
मिली जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत कोटा में अध्यक्ष को 25 लाख, उपाध्यक्ष को 15 लाख, सामान्य सदस्यों को 6 लाख जबकि विपक्ष के सदस्यों को केवल 4 लाख रुपये की राशि दी जा रही है। इसी तरह की शिकायत जिला पंचायत बिलासपुर से भी आई है, जहां पक्ष और विपक्ष के सदस्यों को बराबर राशि नहीं दी जा रही।
इस पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह वितरण पंचायती राज अधिनियम के नियमों का उल्लंघन है और इससे क्षेत्रीय विकास में असंतुलन पैदा हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य रामप्रसाद श्रीवास, धनवान राबलेन्द्र गहवाले समेत अन्य सदस्यों ने मांग की है कि सभी को बराबर राशि दी जाए, ताकि सभी क्षेत्रों का समान रूप से विकास हो सके।





