बिलासपुर के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में दिखाया दम, बने ओवरऑल चैंपियन

बिलासपुर। बहतराई इंडोर स्टेडियम में आयोजित 20वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 गोल्ड मेडल अपने नाम किए और ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीत लिया।
दुर्ग की टीम उपविजेता रही। तीन दिन चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 450 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 25 जिलों के कोच और मैनेजर भी इस दौरान उपस्थित रहे।
समापन समारोह में बेलतरा विधायक, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के चेयरमैन समेत अन्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
आयोजक रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि खिलाड़ियों ने अनुशासन और बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया। अतिथियों ने भी ताइक्वांडो को आत्मरक्षा का सशक्त माध्यम बताते हुए युवाओं को इसके लिए प्रेरित किया।
बिलासपुर के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि ने जिले का नाम रोशन किया है और भविष्य के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं।





