Bilaspur News : साध्वी से 200 रुपये की ठगी करने वाले आरक्षक पर गिरी Suspension की गाज, cgnn ने उठाया था मामला…

रतनपुरBilaspur News : मां महामाया मंदिर परिसर में भिक्षा मांगने वाली एक महिला से 200 रुपये लेकर भागने वाले आरक्षक सुरेश पांडेय पर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। यह घटना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए एसपी ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से Suspension कर दिया है।

यह घटना दो दिन पहले की है। रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में आरक्षक सुरेश पांडेय अपनी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान मंदिर परिसर में भिक्षा मांगकर जीवन-यापन करने वाली एक वृद्ध महिला खिख बाई से उसने 200 रुपये की चिल्लर मांगे।

Read More : Bilaspur News : खेत में कीटनाशक छिड़काव करते हुए टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़…

Bilaspur News : सुरेश ने ये रुपये महिला से लेकर अपने पास रख लिए और फिर वहां से भाग गया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें सुरेश पांडेय की यह हरकत स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

Read More : Local News : एक बार फिर खाकी हुआ शर्मसार : महामाया मंदिर में साध्वी से वर्दीधारी ने ठगे दो सौ रुपये, राह देखती रही साध्वी…  Bilaspur News 

घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामला जैसे ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया, वैसे ही इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी रजनेश सिंह ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Local News 

Lattest News 

Update News

Crime News 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?