conversion case: धर्मांतरण का बड़ा खुलासा, सकरी थाना में मामला दर्ज..

बिलासपुर। conversion case: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जिले में बड़े स्तर पर धर्मांतरण का खेल चल रहा है, जहां गरीब, बीमार परिवारों और बेरोजगारों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामले में उत्तरा कुमार साहू नामक व्यक्ति ने पास्टर संतोष और उसकी पत्नी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। चंगाई सभा के दौरान धर्मांतरण का एक वीडियो सामने आने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है..
उत्तरा कुमार साहू की शिकायत पर सकरी थाना में पास्टर संतोष और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले में ऐसे 10 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं। इस पूरे मामले पर सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा कि शिकायत मिली है और जांच जारी है…..