छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर बड़ी खबर, कब शुरू होगी दुर्ग विशाखापट्टनम Vande Bharat ?
रायपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे प्रोजेक्ट के विस्तार को आने वाले समय में पंख लग सकते हैं. इस बात का आभास सीएम विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दौरान हो गया था जब सीएम ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. इस मुलाकात में छत्तीसगढ़ में रेलवे के चार बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत को लेकर चर्चा हुई. आने वाले समय में प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन सेवा का विस्तार होगा.
मोदी सरकार ने साल 2022 में ऐलान किया था कि प्रदेश में अगले चार सालों में 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसमें कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन देश में हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है.
छत्तीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन क्यों जरूरी:
छत्तीसगढ़ रेल रूट कई राज्यों से सटी हुई है. यह महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र, एमपी, यूपी और झारखंड से लगती है. इस वजह से इस राज्य में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बेहद जरूरी है. रोजाना हजारों यात्री इस रेल रूट पर सफर करते हैं. इसलिए लोगों की मांग है कि छत्ततीसगढ़ में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन जल्द से जल्द चलाई जानी चाहिए.
रेल मंत्रालय की तरफ से देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने को लेकर मीडिया में जानकारी दी गई. देश में अभी रूटों की पहचान की जा रही है. दिल्ली मुंबई और नागपुर मुंबई रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के रूट को तय करने की खबरें भी मीडिया में आ रही है. इसके अलावा देश में लंबी दूरी के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को चलाने को लेकर मंथन किया जा रहा है.
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के इंतजार में छत्तीसगढ़वासी
छत्तीसगढ़ वासी वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के इंतजार में है. प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, रायगढ़ और कोरबा जैसे शहर हैं. जो मेट्रो नगर के तौर पर विकसित होने की राह देख रहे हैं. ऐसे में अगर इन रूटों को मिलाकर वंदे भारत ट्रेन छत्तीसगढ़ में चलाई जाती है तो यह प्रदेश वासियों के लिए बेहतर कदम होगा.
“दुर्ग से विशाखापट्टनम तक वंदे भारत चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.लेकिन अब केंद्र सरकार से कोई जानकारी अब तक नहीं आई है”: शिव प्रसाद, रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी
की बात करें तो अभी बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अभी प्रस्तावित है. इसको शुरू करने की कवायद चल रही है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को जल्द चालू करने की मांग की थी. बावजूद इसके रेल मंत्रालय से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.