छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस बार 78 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी सरकार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की खुशहाली के लिए पूरी तरह से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2024-25 के लिए धान खरीदी का लक्ष्य 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। यानी इस बार 8 लाख मीट्रिक टन ज्यादा धान खरीदा जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फैसले से छत्तीसगढ़ के किसानों की आमदनी बढ़ेगी और प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों को सबसे ऊपर मानकर फैसले ले रही है और आगे भी किसानों की भलाई के लिए काम करती रहेगी।





