
Big case of prostitution (बिलासपुर) : बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां छत्तीसगढ़ भवन के पास देह व्यापार में लिप्त युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने लगातार इस अवैध गतिविधि की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारकर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ भवन के आसपास रहने वाले लोग और गार्डन में घूमने जाने वाले परिवार इन गतिविधियों से परेशान थे। लोगों का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ इस इलाके से गुजरते समय शर्मिंदगी महसूस करते थे। शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए युवतियों से पूछताछ शुरू कर दी है। और आगे की जांच कर रही है।