Big action against betting: 15 करोड़ का लगा था सट्टा, आ धमकी पुलिस, मुख्य आरोपी फरार

अंबिकापुर। अंबिकापुर में अवैध सट्टा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां जय स्तम्भ चौक के एक घर से पुलिस ने छापा मारकर 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। विंज एप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार होने में कामयाब रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, जय स्तंभ के एक घर पर सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके से 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, विंज ऐप में क्रिकेट पर सट्टा खिलाया है। वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार हो गया है। 15 करोड़ के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं