आगजनी की घटना के बाद बड़ी कार्रवाई,जय गणेश ट्रेडर्स का पटाखा लाइसेंस हुआ निलंबित
बिलासपुर: पिछले दिनों तोरवा क्षेत्र के एक पटाखा दुकान में हुई आगजनी की घटना के बाद प्रशासन द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है। जय गणेश ट्रेडर्स में पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन (PESO) द्वारा जांच कराई गई। पेसो की जांच में लिमिट से अधिक मात्रा में भण्डारण तथा सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्त व्यवस्था की पुष्टि की गई । जिसके आधार पर जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर के पटाखा लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रोपराइटर संदीप सिंह तलरेजा को कारण बताओ नोटिस देकर 21 दिनो के भीतर जवाब मांगा गया है । नोटिस में संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने पर लाइसेंस निरस्त किए जाने की जानकारी दी गई है।
इधर आगजनी की घटना के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और लगातार पटाखा दुकानों की जांच कर रहा है। गुरुवार को एसडीएम बिलासपुर के मार्गदर्शन में तहसीलदार, अतिरिक्त,नायब तहसीलदार द्वारा खपरगंज,जूनी लाइन स्थित पटाखा दुकानों की जांच की गई, दुकानदारों को प्राप्त अनुज्ञप्ति लाइसेंस तथा स्टॉक की जांच भी की गई। जांच के बिंदुओं के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है।व्यवसायियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। हालांकि निरीक्षण के दौरान दुकानों में किसी भी तरह का कोई अवैध भंडारा नहीं पाया गया। जांच टीम में मौजूद सदस्यों का कहना है कि जिन दुकानों में अनियमितताएं पाई जाएगी वहां कार्रवाई की जाएगी।