City Bus: सिटी बस की रुट लिस्ट से बेलतरा का नाम गायब, भड़के पार्षद ने गांव का नाम शामिल करने की मांग

City Bus: बिलासपुर। बिलासपुर के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सिटी बस सेवा की मंजूरी से जहां एक ओर लोगों में उत्साह है, वहीं एक सोशल मीडिया पोस्ट ने इस खुशी को विवाद में बदल दिया है। पोस्ट में जिन इलाकों का नाम बस रूट में शामिल बताया गया है, उसमें वार्ड 64 बिरकोना का कोई जिक्र नहीं है। यह देख लोगों में नाराजगी है और पार्षद उधो राम साहू ने इसे लेकर प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है।
प्रशासन ने बेलतरा क्षेत्र में तीन रूटों पर सिटी बस संचालन की अनुमति दी है — रेलवे स्टेशन से रानीगांव, मोपका से जाली, और राजकिशोर नगर से सरबन देवरी तक। सोशल मीडिया पर इन्हीं रूटों का एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें सभी प्रमुख इलाकों का उल्लेख है, लेकिन बिरकोना का नाम कहीं नहीं है। ग्रामीणों को शहर से जोड़ने वाली इस सेवा से सैकड़ों लोगों को फायदा होगा, लेकिन बिरकोना के लोग खुद को अलग-थलग महसूस कर रहे हैं।
वार्ड 64 बिरकोना के पार्षद उधो राम साहू ने इस वायरल पोस्ट का हवाला देते हुए प्रशासन के फैसले पर कड़ा ऐतराज़ जताया है। उन्होंने कहा कि जब पूरे आसपास के क्षेत्र को सिटी बस सेवा से जोड़ा गया है, तो केवल बिरकोना को ही क्यों अनदेखा किया गया? यहां की गरीब जनता पहले से ही यातायात की समस्या झेल रही है, और अब इस तरह का व्यवहार साफ तौर पर नाइंसाफी है। पार्षद ने मांग की है कि प्रशासन इस फैसले पर पुनर्विचार करे और बिरकोना को भी बस रूट में शामिल करे।





