नेता हो या आम आदमी.मीडिया पर भरोसा करते है:अमर अग्रवाल सीजीएनएन के कार्यालय पहुंचे जाने और क्या बोले

Chhattisgarh: बिलासपुर क्षेत्र की समस्या हो भ्रष्टाचार को उजागर करना हो हर किसी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की अहम भूमिका होती है यही वजह है कि आज भी नेता हो आम आदमी हो सभी मीडिया पर भरोसा करते हैं क्योंकि मीडिया ही उनकी बातों को नेता अफसर तक पहुंचाते हैं और उसका समाधान करते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सरकंडा स्थित बिलासपुर के सीजीएनएन के कार्यालय में बिलासपुर विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का आगमन हुआ। जहा उन्होंने बिलासपुर कार्यालय का अवलोकन करते हुए कार्यालय की भव्यता और यहां के कार्यवस्था की सराहना की।उन्होंने सीजीएनएन के चेयरमैन गौरव तिवारी के क्षेत्रीय मीडिया के क्षेत्र को राष्ट्रीय और रीजनल चैनल के स्तर पर ले जाने को लेकर भी सराहना की।

संपादक विनोद कुशवाहा से उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि बिलासपुर में भी मीडिया के सहयोग से उन्हें काफी कुछ बेहतर करने में मदद मिलती हे।और इससे चौमुखी विकास की रह भी तय होती है।एक साक्षात्कार के लिए सीजीएनएन कार्यालय पहुंचे अमर अग्रवाल ने कहा की आज के समय के जहा एक तरफ राष्ट्रीय समाचार ,अंतराष्ट्रीय समाचार और प्रादेशिक समाचार के साथ साथ क्षेत्रीय समाचार के प्रति भी आकर्षण भी आम जनता का बना।वही मुझे प्रसन्नता है की सीजीएनएन न्यूज ने छत्तीसगढ़ के स्तर के साथ बिलासपुर के लिए भी एक आवाज बनकर काम करे उसके लिए यह बेहतर कदम हैं।

IMG 20240816 WA0185

उन्होंने कहा की वे आज कार्यालय आए उन्हें काफी अच्छा लगा और संस्था ऐसे ही तरक्की करे और क्षेत्र के विषय को उठाकर और उसके निराकरण करने में सहायक बने और जनता की आवाज बनकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे यही वे संस्था से अपील करते है । सीजीएनएन न्यूज प्रदेश के एक उभरते हुए न्यूज के रूप में अपना स्थान बना रहा हे।यही वजह है की काफी कम समय में न्यूज चैनल में प्रदेश और बिलासपुर शहर में अपना अलग स्थान हासिल किया है।जाहिर तौर पर शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का स्नेह भी सीजीएनएन को मिल रहा हे।शुक्रवार को सीजीएनएन के दफ्तर में साक्षात्कार के लिए पहुंचे बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने बिलासपुर शहर के विकास को लेकर भी अपने विजन को साझा किया।वही पांच सालो में सपनो का बिलासपुर कैसा होगा इसकी पूरी रूपरेखा साझा की।अमर अग्रवाल की पूरा साक्षात्कार आप सीजीएनएन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।जहा बिलासपुर में आने वाले समय में किस तरह से परियोजनाओं की सौगात मिलेगी इसकी जानकारी दी|

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…