बस्तर ओलंपिक: पीएम मोदी ने की तारीफ, कहा – यह बदलाव का प्रतीक, जनता ने जताया आभार

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिलासपुर के मोहभट्ठा में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर ओलंपिक की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में हजारों युवाओं ने हिस्सा लिया और यह एक सुखद बदलाव का प्रमाण है। पीएम मोदी ने कहा, “बस्तर ओलंपिक का शानदार आयोजन छत्तीसगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है। आने वाले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।”

प्रधानमंत्री को सुनने और देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिनमें बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ी, लखपति दीदियां, नगरीय निकायों और पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीरें लहराते नजर आए।

बस्तर में बदलाव की नई लहर

बस्तर ओलंपिक का आयोजन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया था। इस वर्ष इसमें 1 लाख 65 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें कई ऐसे लोग भी शामिल थे जिन्होंने नक्सली हिंसा में अपने अंग गंवाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे बदलते हुए बस्तर का प्रतीक बताया।

महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में पहल

प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। अब तक 2.25 लाख महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं और इस वित्त वर्ष में 10 लाख महिलाओं को इस श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

बस्तर ओलंपिक और महिलाओं के सशक्तिकरण की ये पहल छत्तीसगढ़ के विकास में एक नई ऊर्जा भर रही हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?
सेल्फिश लोगों की 5 प्रमुख आदतें…पता चलते ही तुरंत दूरी बना लें 1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है?