Bangladesh Government के टारगेट पर शेख हसीना की बेटी सैमा वाजेद

ढाका। बांग्लादेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटा सैमा वाजेद पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। सैमा वाजेद अभी विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में काम क रही है। इस संगठन से उन्हें बाहर किया जाए, इसलिए सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों को पत्र लिखा है।
आपको बता दे, कि वर्तमान में सैमा वाजेद दिल्ली में रहती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर वे मनौवैज्ञानिक और न्यूरोविकसित विकारों पर काम कर रही है। उन्हें 23 जनवरी 2024 को WHO के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, बांगलादेश की एंटी करप्शन कमीशन (ACC) उनके खिलाफ कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने कहा, “ACC ने सैमा वाजेद को WHO से हटाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य और विदेश मंत्रालय को पत्र भेजने की तैयारी पूरी हो चुकी है।”
छात्र आंदोलन के बाद गई शेख हसीना की कुर्सी
पिछले साल अगस्त में एक छात्र आंदोलन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया था, जिसके बाद बांगलादेश में असहमति और हिंसा हुई थी। हसीना भारत भाग गईं और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की अगुआई में अंतरिम सरकार बनाई गई।
इस राजनीतिक उथल-पुथल के बाद, बांगलादेश के मामले अब अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भी असर डाल रहे हैं। हाल ही में, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को भी बांगलादेश से जुड़ी एक भ्रष्टाचार जांच के कारण एक और झटका लगा, जिसमें शेख हसीना की भतीजी, तूलिप सिद्दीकी को शामिल किया गया था। इस घटनाक्रम ने बांगलादेश के राजनीतिक परिदृश्य को काफी प्रभावित किया है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका ध्यान आकर्षित किया है। इस बीच, सैमा वाजेद अभी भी WHO में अपने पद पर बनी हुई हैं, जबकि मामला जारी है।