बलौदाबाजार की इंदु वर्मा को मिला बड़ा सम्मान, 15 अगस्त समारोह में होंगी विशेष अतिथि

अर्जुनी (बलौदाबाजार)। छोटे से गांव ठेलकी की उभरती लेखिका इंदु वर्मा ने अपने हुनर से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इंदु वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सोनाखान के वीर सपूत शहीद वीर नारायण सिंह की संपूर्ण जीवनी लिखी है, जिसे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने प्रकाशित किया है।
इस उपलब्धि के बाद उन्हें राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का अवसर मिला, और अब रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने उन्हें 15 अगस्त 2025 को दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।
इंदु वर्मा का चयन प्रधानमंत्री की मेंटरशिप योजना “पीएम पुस्तक माला” के तहत हुआ था। इस योजना में देशभर से 16,000 प्रतिभागियों में से 75 युवा लेखकों का चयन किया गया था। उनकी पुस्तक में छत्तीसगढ़ के वीर नारायण सिंह के संघर्ष और बलिदान की पूरी कहानी दर्ज है।
इस योजना के तहत चुने गए लेखकों को 6 माह तक हर महीने 50,000 रुपये की छात्रवृत्ति और बाद में पुस्तक की कीमत का 10% रॉयल्टी आजीवन मिलती है। इंदु की इस सफलता से पूरा बलौदाबाजार जिला गौरवान्वित है।





