स्कुल में बलास्ट का मामला, शिवसेना ने की बच्चों की सुरक्षा की मांग

बिलासपुर : शिवसेना (शिंदे गुट) बिलासपुर जिला इकाई ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की। हाल ही में सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल के बाथरूम में हुए केमिकल धमाके में एक छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं।
शिवसेना ने मांग की कि अशासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए सुरक्षित वाहन व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं, खेल मैदान और लैब की जांच अनिवार्य की जाए। छात्रों की सुरक्षा के लिए प्रवेश व निकास पर नियमित जांच और स्कूल परिसर में महिला एवं पुरुष सुरक्षाकर्मी अनिवार्य किए जाएं।
मनमानी फीस वृद्धि पर नियंत्रण और केवल उन्हीं स्कूलों को मान्यता दी जाए जो सरकारी मानकों का पालन करते हों। गैर-अनुपालन करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जाए। शिवसेना ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षा विभाग ने उचित दिशा-निर्देश जारी नहीं किए, तो इसे प्राइवेट स्कूलों को लाभ पहुंचाने की कोशिश मानी जाएगी और पार्टी कड़ा विरोध दर्ज कराएगी।





