छज्जा गिरा: डीजे की तेज आवाज से बड़ा हादसा, एक की मौत, पांच घायल

बिलासपुर। नववर्ष की शोभायात्रा के दौरान मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार केंवटपारा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार रात करीब 8:30 बजे, तेज आवाज में बज रहे डीजे की कंपन से एक मकान का पुराना और कमजोर छज्जा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

नववर्ष पर मल्हार में शोभायात्रा निकाली गई थी, जिसमें डीजे वाहन शामिल था। जैसे ही डीजे वाहन टुकेश केंवट के घर के पास पहुंचा, तेज ध्वनि और कंपन के कारण मकान का जर्जर छज्जा गिर गया। इस दौरान वहां खड़े कई लोग इसकी चपेट में आ गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घायलों की हालत गंभीर

इस हादसे में कुल 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें चार मासूम बच्चे भी शामिल हैं—राजेश्वर केंवट, दीपक केंवट, दीपेश केंवट और हेमंत केंवट। सभी घायलों को तुरंत बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने डीजे संचालक, वाहन चालक और आयोजनकर्ता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

तेज डीजे बजाने के खतरे फिर उजागर

यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि तेज आवाज में डीजे बजाना कितना खतरनाक हो सकता है। आयोजकों की लापरवाही की वजह से एक परिवार ने अपने सदस्य को खो दिया। प्रशासन अब इस पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…