डीजे की आवाज से गिरा छज्जा, 5 घायल

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार के केंवटपारा में रविवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। यहां तेज आवाज और भारी बेस में बज रहे डीजे की वजह से एक घर का छज्जा अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर शोभायात्रा रात करीब 8:30 बजे केंवटपारा पहुंची थी। डीजे की तेज आवाज से आसपास की ज़मीन में कंपन हुआ, जिससे टुकेश केंवट के घर का पुराना और कमजोर छज्जा गिर गया। हादसे में चंद्रशेखर केंवट (25), प्रशांत केंवट (11), दीपक केंवट (15), दीपेश केंवट (14), और हेमंत कैवर्त (13) घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने डीजे संचालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…