बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे का किया विरोध, कहा काला दिवस..

दुर्ग-भिलाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग-भिलाई के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और मैत्री बाग में पहुंचकर वैलेंटाइन डे मनाने आए कपल्स को रोका और उन्हें समझाइश दी। उन्होंने कहा कि प्यार का इजहार करने के लिए साल के 364 दिन होते हैं, लेकिन 14 फरवरी को इसे मनाना शहीदों के बलिदान के प्रति अनादर है।
साथ ही संगठन ने वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए इसे पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव करार दिया।बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने कहा हम इस दिन का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है। हमें गुंडा कहा जाता है, लेकिन हमारी वजह से समाज में कई अशोभनीय गतिविधियाँ रुकती हैं। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, हम समाज के हित में काम करते रहेंगे।
1
/
532


मेहुल चौकसी का सच | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

भगवान नहीं है? | World Great Scientist Stephen Hawking | There is no god?

नक्सलियों से लड़ने मिलेंगे आधुनिक हथियार | Modern Weapons will be Available to Fight Naxalites

छत्तीसगढ़ का अनोखा महल जहां आती है बकरी की महक | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
532
