बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे का किया विरोध, कहा काला दिवस..

दुर्ग-भिलाई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग-भिलाई के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, पार्कों और मैत्री बाग में पहुंचकर वैलेंटाइन डे मनाने आए कपल्स को रोका और उन्हें समझाइश दी। उन्होंने कहा कि प्यार का इजहार करने के लिए साल के 364 दिन होते हैं, लेकिन 14 फरवरी को इसे मनाना शहीदों के बलिदान के प्रति अनादर है।

साथ ही संगठन ने वैलेंटाइन डे को भारतीय संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए इसे पश्चिमी सभ्यता का प्रभाव करार दिया।बजरंग दल के विभाग संयोजक रवि निगम ने कहा हम इस दिन का विरोध इसलिए करते हैं क्योंकि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है। हमें गुंडा कहा जाता है, लेकिन हमारी वजह से समाज में कई अशोभनीय गतिविधियाँ रुकती हैं। हमें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, हम समाज के हित में काम करते रहेंगे।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती