delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
छत्तीसगढज्योतिष और धर्म

Baba Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का बस्तर में जल्द सजेगा दरबार, तय किया जा रहा कार्यक्रम

Baba Bageshwar Dham (रायपुर) : राजधानी रायपुर स्थित उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगला में आयोजित कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री शामिल हुए। उन्होंने कहा, धर्मांतरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे। नक्सल क्षेत्र बस्तर में कथा भी करेंगे। यहां शांति स्थापित करने हिंदू विचारधारा के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, अभी 19 जनवरी को आदिवासी जनजागरण कार्यक्रम किया गया।

इस कार्यक्रम का यही उद्देश्य था कि गांव-गांव, मोहल्ला-मोहल्ला में बागेश्वर मंडल बनाएंगे, जो हनुमान चालीसा का पाठ कराएगा और धर्मांतरण को रोकेगा। जो हमको दान में दिया जाएगा उस दान की राशि से हम गरीब बेटियों का घर बसाएंगे। बाबा बागेश्वर ने कहा, 23 फरवरी को बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल का शुभारंभ है। 26 फरवरी को 251 बेटियों का विवाह कार्यक्रम है। उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर