
Attempt to rape (बिलासपुर) : बिलासपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में 21 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। युवती को कमरे में बंद कर तीन युवकों ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए चाकू उठाकर खुद को बचाया। घटना की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई गई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती कपड़े की दुकान में सेल्सगर्ल का काम करती है और अपने दोस्त अमित नामदेव के किराए के मकान पर सामान छोड़ने गई थी। वहां तीन युवकों ने अमित से विवाद कर उसे लहूलुहान कर दिया और बाद में युवती को अकेला पाकर कमरे में बंद कर दिया। युवती ने साहस दिखाते हुए चाकू उठाकर खुद को बचाया और दरवाजा खुलवाया। घटना के बाद युवती ने अपने परिजनों को सूचित किया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।