मनोरंजन

Attack on saif : अस्पताल से एक्टर सैफ अली खान को मिली छुट्टी, कुछ दिनों तक आराम की डॉक्टरों ने दी सलाह

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को मंगलवार आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई. 21 जनवरी की दोपहर को हॉस्पिटल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इससे पहले लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने जानकारी दी है. डॉक्टरों ने एक्टर को उनकी हालत देखते हुए कुछ दिनों तक आराम करने की भी सलाह दी है.

सैफ अली खान अस्पताल से घर लौट चुके हैं. उन्हें अस्पताल लेने के लिए उनका पूरा परिवार पहुंचा. सारा अली खान से लेकर करीना कपूर को भी अस्पताल स्पॉट किया गया. बता दें हमले की घटना के 6 दिन बाद एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिली है.

बता दें कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था. इसके बाद अभिनेता को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई थी. उनकी सर्जरी सफल हुई. जिसके बाद अब उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है.

वहीं, पुलिस इस हमले की जांच कर रही है. पुलिस ने अब तक इस मामले में कई लोगों पूछताछ की है. पुलिस ने पहले अभिनेता के घर पर काम करने वाली दो घरेलू सहायिकाओं से पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. इसके बाद पुलिस ने अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ की थी.

उधर, मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को लेकर अभिनेता के घर पर पहुंची और पूरे क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया, ताकि पूरी घटना को समझा जा सके. इस दौरान पुलिस ने आरोपी से यह भी जानना चाहा कि आखिर उसने कैसे अभिनेता को निशाने पर लिया था. इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया था कि जिस अंदाज में आरोपी ने अभिनेता पर हमला किया है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि वो पूरे घर के ले-आउट से वाकिफ है.

इससे पहले फॉरेंसिक विभाग की टीम अभिनेता के घर पर पहुंची थी और इस मामले के संबंध में पूरे सबूत एकत्रित किए थे. पुलिस ने सैफ पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. पुलिस उससे इस पूरे मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बांग्लादेशी है और राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती का खिलाड़ी भी रह चुका है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर