कोरबा में आबकारी टीम पर तस्करों का हमला, मुख्य आरोपी विजय सारथी फरार

कोरबा जिले के बुधवारी इलाके में बिलासपुर आबकारी विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में विभाग के वाहन चालक को चोटें आईं और मुख्य आरोपी विजय सारथी फरार हो गया।
आबकारी टीम पर हमला और एक गिरफ्तारी
बिलासपुर संभागीय आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी मुकेश पांडे के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची थी। वहां लंबे समय से नशे के कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। जैसे ही टीम ने तस्करों पर कार्रवाई शुरू की, वे अचानक हमला कर बैठे। इस हमले में अधिकारियों के साथ मारपीट हुई और अफरातफरी मच गई। इस दौरान मुख्य आरोपी विजय सारथी भागने में सफल हो गया। हालांकि, टीम ने एक युवक को पकड़ लिया, जिसने बताया कि वह विजय सारथी और उसके साथी छोटका रेड्डी के लिए गांजा बेचता था।
पुलिस की कार्रवाई और तस्करों की तलाश
घटना की जानकारी मिलते ही सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और गिरफ्तार युवक को हिरासत में लिया। पुलिस अब तस्करों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। विजय सारथी और छोटका रेड्डी की तलाश तेज कर दी गई है।
यह घटना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है। स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण तस्कर इतने बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि उनका अभियान अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ जारी रहेगा। अब यह देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी फरार तस्करों को पकड़ पाती है।