delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
अपराधछत्तीसगढ

Attack on candidate: जिला पंचायत प्रत्याशी पर जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ा बदमाश

Attack on candidate (पेंड्रा) : लोकसभा और विधानसभा चुनाव से भी ज्यादा गहमागहमी स्थानीय चुनाव यानी पंचायत चुनाव में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार छत्तीसगढ़ में कुछ अलग तरह की घटनाएं हो रही है। बात तो अब अपहरण और हमले तक आ गई है। ताजा मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सामने आया है। यहां जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी रत्नेश तिवारी पर हमले की कोशिश की गई। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पेंड्रा के पतगवां गांव का है।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के प्रत्याशी रत्नेश तिवारी ने रिपोर्ट लिखाई कि वह अपने घर के पास समर्थकों के साथ चुनावी चर्चा कर रहा था। इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला दुर्गेश कश्यप पिता सुरेश कश्यप कुल्हाड़ी लेकर दौड़ते हुए आया और पुरानी रंजिश पर गाली-गलौज करते हमला कर दिया। गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों ने दुर्गेश को पड़ककर कुल्हाड़ी छीन लिया और बीच बचाव किया। इस घटना में रत्नेश बाल-बाल बच गए। रत्नेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दुर्गेश ने उनके का भतीजे पर हमले की कोशिश की। उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। इस मामले में पेंड्रा थाने में आरोपी दुर्गेश कश्यप के खिलाफ बीएनएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर