Attack on actor Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया है। सैफ अली खान को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान के घर देर रात चोरी करने के मकसद से चोर घुसे थे। इसी दौरान चोरों ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए।
अभिनेता को लीलावती अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ममलेर की जांच में जुट गई है। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सैफ अली खान के बंगले में इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद भी चोरों ने अंदर प्रवेश कैसे किया और हमला करने के बाद हो फरार कैसे हो गए।





