Attack of the Bees: 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान मधुमक्खियों का हमला, 2 छात्रा समेत 6 लोग घायल

Attack of the Bees (कोरबा) : कोरबा में आज गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद स्कूल स्टाफ और छात्रों में हड़ंकप मच गया। मधुमक्खियां के हमले में दो छात्रा समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
घटना बालको कन्या शाला स्कूल के पास की है। जानकारी के मुताबिक, कोरबा के बालकों कन्या शाला स्कूल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए छात्रों पर मधुमक्खियां के झुंड ने बच्चों पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। मधुमक्खियों के हमले से दो छात्र समेत 6 लोग घायल हो गए।





