Ashneer Grover and Salman Khan: अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच अनबन: अशनीर बोले-सलमान ने मुझसे फालतू पंगा लिया

Ashneer Grover and Salman Khan: हाल ही में अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच बढ़ती अनबन ने मीडिया में हलचल मचा दी है। दरअसल, अशनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने सलमान खान पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक ब्रांड शूट के लिए सलमान को 7 करोड़ की डील दी थी, लेकिन सलमान की टीम ने धोखा किया। इस वीडियो के बाद, जब अशनीर बिग बॉस में पहुंचे, तो सलमान ने उनकी क्लास ली, और दोनों के बीच विवाद और बढ़ गया।
अब अशनीर ने हाल ही में एनआईटी कुरुक्षेत्र में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए इस विवाद पर अपनी बात रखी। उन्होंने सलमान पर आरोप लगाया कि सलमान ने बिना वजह उनके साथ पंगा लिया। अशनीर ने कहा, “फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने। मैं तो शांति से गया था, मुझे बुलाया था। ड्रामा क्रिएट करने के लिए बोल दो कि मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मैं तो आपका नाम ही नहीं जानता। अबे नाम ही नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?”
आगे उन्होंने कहा, “अगर तुम मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर थे और तुम मुझसे बिना मिले ही ब्रांड एंबेसेडर बन गए, ये हो नहीं सकता। क्योंकि मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। हर चीज मुझसे होकर गुजरती थी।”
हालांकि, बिग बॉस 18 में अशनीर ने सलमान से माफी भी मांग ली थी, लेकिन इसके बाद भी उनका कहना था कि सलमान ने शो में टीआरपी बढ़ाने के लिए बिना वजह उनके खिलाफ नेगेटिव बातें कहीं। अशनीर ने अपनी पोस्ट में सलमान से हुई मुलाकात की पूरी कहानी भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सलमान के साथ हुए अपने अनुभवों को विस्तार से बताया।