बिलासपुर ट्रेन हादसे के घायलों से मिले डिप्टी सीएम अरुण साव, बोले – राज्य सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है

बिलासपुर। मंगलवार देर रात हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक और चिंता का माहौल है। इसी बीच बुधवार को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर के सिम्स अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वहां हादसे में घायल यात्रियों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों से इलाज की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि राज्य सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घायलों को हर संभव मदद दी जाएगी।
गौरतलब है कि मंगलवार रात आउटर के पास एक पैसेंजर ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस भीषण हादसे में 11 से 12 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज सिम्स, एलाइट, रेलवे और अपोलो अस्पतालों में जारी है।
अरुण साव ने बताया कि रेलवे प्रशासन और राज्य सरकार मिलकर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है ताकि इसके सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।





