अरपा नदी को मिलेगा नया जीवन, अब बहेगा सिर्फ साफ पानी – 103 करोड़ की योजना तैयार

बिलासपुर की जीवनदायिनी कही जाने वाली अरपा नदी को अब नया रूप मिलने जा रहा है। नगर निगम ने अरपा को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत अब शहर का गंदा पानी सीधे अरपा में नहीं डाला जाएगा, बल्कि उसे चेक डैम के बाहर नाले के जरिए भेजा जाएगा। इसके लिए 103 करोड़ रुपये की परियोजना बनाई गई है, जिसे नगर निगम की सामान्य सभा से मंजूरी के बाद शासन को भेजा जाएगा।
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि अरपा में गंदा पानी मिलने से नदी का स्वरूप खराब हो रहा है। इसे रोकने के लिए यह योजना तैयार की गई है। योजना के लागू होते ही अरपा में सिर्फ साफ पानी ही बहेगा।
इसके साथ ही नदी में दो बैराज बनाए जा रहे हैं, जिससे सालभर अरपा में पानी बना रहेगा। साथ ही रोजाना नदी के पानी को साफ करने की भी व्यवस्था होगी। इससे न सिर्फ जलस्तर सुधरेगा, बल्कि अरपा नदी को एक सुंदर पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जा सकेगा।
शासन और नगर निगम मिलकर अरपा नदी के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं। आने वाले समय में अरपा नदी की तस्वीर पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।





