धमतरी में शिवलिंग तोड़फोड़ से गांव में आक्रोश

धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम मंदरौद में शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई। गांव के पनखट्टी तालाब पार स्थित शिव मंदिर में एक युवक ने शिवलिंग तोड़ दिया। इससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया।
गांव के ही रहने वाले नोहर पटेल ने थाना कुरूद में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे गांव का बल्ला भारती साइकिल से मंदिर पहुंचा और वहां रखे शिवलिंग को पटककर तोड़ दिया। इस दौरान गांव के मोहन सोनकर और राम आसरा सोनकर मौजूद थे, जिन्होंने घटना को अपनी आंखों से देखा।
घटना की जानकारी सबसे पहले हिरामन साहू ने दी। शाम करीब 4 बजे उन्होंने फोन कर नोहर पटेल को बताया कि शिव मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग में दरार आ गई थी और पास में रखा मटका भी टूटा हुआ था।
यह खबर फैलते ही गांव के लोग मंदिर में जुट गए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि शिवलिंग तोड़ना उनकी धार्मिक आस्था पर चोट है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।





