ब्राह्मण समाज में आक्रोश: IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर FIR की मांग, थाने पहुंचीं महिला अध्यक्ष

रायपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। आरोप है कि IAS संतोष वर्मा ने 23 नवंबर 2025 की एक बैठक में ब्राह्मण समाज की बेटियों के संबंध में अभद्र और जातिसूचक टिप्पणी की। वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज की महिला अध्यक्ष जयश्री शुक्ला अपने समाज की महिलाओं के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचीं और वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की।
शिकायत में कहा गया है कि IAS अधिकारी का कथित बयान न केवल अश्लील और अपमानजनक है, बल्कि महिलाओं की गरिमा और समाज की भावनाओं का खुला उल्लंघन है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि यह टिप्पणी सार्वजनिक मंच पर 100 से ज्यादा लोगों के सामने की गई और बाद में सोशल मीडिया के जरिए वायरल हुई, जिससे समाज में रोष फैल गया है।
थाने पहुंचीं महिलाओं ने कहा कि ऐसा बयान किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह पूरे समाज की बेटियों का अपमान है और इससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले में कठोर धाराएं लगाई जाएं और आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर आवश्यक जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।






