आगजनी में बुजुर्ग की जलकर मौत, फायर ब्रिगेड 20 गाड़ियाें से बुझी आग

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी में शनिवार-रविवार की रात को शहर के नेहरूगंज इलाके में तीन घरों में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक दिव्यांग बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई, जबकि दो और घरों का सामान भी आग में जलकर राख हो गया। मृतक बुजुर्ग का नाम राजेंद्र सिंह राजपूत था, जो दिव्यांग थे और अपने कच्चे मकान में सो रहे थे।

आग की लपटों ने उनके कमरे को अपनी चपेट में लिया और वह गहरी नींद में थे, जिससे वे बाहर नहीं निकल सके। आग में घिरकर उनकी मौत हो गई। आग इतनी तेज थी कि इटारसी, नर्मदापुरम और आयुध निर्माणी की 20 दमकलों को मौके पर बुलाना पड़ा। पड़ोसी घरों को भी नुकसान हुआ है, जिनमें वकील रवि सावदकर और अजय गंगराड़े के घर शामिल हैं।

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बताया जा रहा है कि जिन मकानों में आग लगी, वे बालाजी मंदिर समिति की संपत्ति थे और इन्हें खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। आग बुझने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू की है।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई